आनंद शुक्ला की रिपोर्ट
रूरा कानपुर देहात ।आर पी एस इंटर कॉलेज में ट्रैफिक टी आई वीरपाल सिंह एस पी दिनेश सिंह भदौरिया तथा मुख्य आरक्षी सुनील सिंह कांस्टेबल प्रदीप कॉन्स्टेबलबल अभिषेक पटेल चालक सुरेंद्र आदि ने रूरा के इंटर कॉलेज में जा कर एन सी सी के लड़कों व अन्य लड़को को यातायात के नियमो के विषय मे जानकारी दी। वीरपाल ने बच्चों को यातायात के सभी नियमो की जानकारी दी और उसके फायदे बताये और उनका पालन करने को कहा।आज जो भी सड़क दुर्घटना हो रही है उनको कम किया जा सकता है इसके लिए हमे यातायात के नियमो का पालान करना चाहिए बाइक चलाते समय हेलमेट और गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट जा उपयोग बहुत जरूरी है।एस पी दिनेश सिंह ने हेलमेट की उपयोगिता बच्चो के बीच साझा की।टीआई वीरपाल ने बच्चों को सड़क पर बायें चलने व दोनों तरफ देखने के बाद रोड क्रॉस करने को कहा।सभी बच्चों ने टीआई की बातों को ध्यान से सुना और उनका पालन करने का निर्णय लिया।आर पी एस इंटर कॉलेज की एन सी सी की 54 यूपी बटालियन के साथ क़स्बे में निकली यातायात जागरूक रैली।