बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़, अध्यापक उड़ाते मौज ।

आनन्द शुक्ला की रिपोर्ट कानपुर देहात

कानपुर देहात।झींझक ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बंसीनिवाद में आज सुबह जब 9 बजे बच्चो का विद्यालय आना प्रारम्भ हुआ सिलसिला जारी रहा और दोपहर के 12 बज कर 17 मिनट पर जब बच्चो का शोर ग्रामीणों ने सुना तो स्कूल जा कर पाया कि वहाँ पर 12 बज तक कोई भी अध्यापक वहाँ माजूद नही था।बच्चे विद्यालय प्रांगण में खेलते नजर आए वही स्कूल के समीप एक तालाब भी है जहाँ बच्चे पत्थरो को तालाब में डालते नजर आए।जब ग्रामीणों ने स्कूल का यह मंजर देखा तो उन्होंने बच्चों को घर जाने को कहा।जब हमारी बात ज्ञान प्रकाश से बात हुई तो उन्होंने बताया कि प्राधनाचार्य छुट्टी पर है पर सहायक अध्यापक आशा कुमारी और शिक्षा मित्र विवेक पांडेय दोनों बिना सूचना के अनुपस्तिथि मिले।ज्ञान प्रकाश ने बताया था कि एन पी आर सी से सूचना लेकर जांच कराने की बात कही उन्होंने बताया कि इन दोनों लोगो के साथ कार्यवाही की जाएगी।शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो गयी है बच्चो के भविष्य के साथ अध्यापक खिलवाड़ करते नजर आ रहे है।अध्यापको का देर से आने का रवैया तो जारी ही है और यहाँ पर पूरा स्टाप न होने से शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्न खड़े हो रहे। जहाँ सरकार शिक्षा विभाग को मोटा बजट पेश करती है पर शिक्षा व्यवस्था पर कोई सुधार नही हो पा रहा है।आखिर कब तक अध्यपको कि मनमानी चलेगी और कब तब नौनिहालों के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *