रिपोर्ट: विवेक शर्मा
मझोला: कस्बे मे कुछ दिनों से गठरियों के बोझ के साथ दर दर भटक रही महाराष्ट्र की वृद्ध महिला को मझोला के समाजसेवियों ने दीया सहारा। अतः युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने एसडीएम अमरिया से बात कर वृद्ध महिला को राजस्व टीम की मदद से जिला हस्पताल के वन स्टॉप सेंटर भेजा, बीती रात विद्या मंदिर के हिंदी लेक्चरर अनूप अग्निहोत्री की नजर इस वृद्ध महिला पर पड़ी, जिससे उन्होंने महिला से बात करने की कोशिश की मगर वृद्ध महिला महाराष्ट्र के बुलढाणा गांव की होने के कारण भाषा को समझ नही पा रही थी, जिसको देखते हुए अनूप अग्निहोत्री जी ने सबसे पहले भोजन करवाया। उसके बाद युवा मंडल अध्यक्ष कपिल अग्रवाल की मदद से वृद्ध महिला को सुरक्षित स्थान पर शरण दी, और इसके संबंध में एसडीम अमरिया आशुतोष गुप्ता को अवगत कराया। तब उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल के पी सिंह को भेजकर महिला को जिला अस्पताल के वन स्टॉप सेंटर भेजने के निर्देश दिए। इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार से संपर्क कर महिला के परिजनों का पता लगाने की बात कही गई है।