खटीमा: सीमांत क्षेत्र में एसएसबी ने लगाया जनकल्याणकारी कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क शिविर।।

रिपोर्ट- गोरख नाथ

स्थान– सीमांत क्षेत्र नगला तराई खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर।

जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा में 57 वीं बटालियन एसएसबी की सीमा चौकी नारायण नगर के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला तराई में 57 वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट बृजपाल सिंह नेगी के निर्देश के क्रम में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मानव व पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब किसानों व जरूरतमंदों को निःशुल्क कृषि उपकरण व सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं में उनकी प्रतिभाओं को उभारने के उद्देश्य से निःशुल्क खेलकूद सामग्री का वितरण कर सीमांत क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित तथा जागरूक किया गया। वहीं मानव व पशु चिकित्सा शिविर का सीमावर्ती क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। साथ ही नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के 50 गरीब किसानों व जरूरतमंदों को फावड़ा, दरांती, खुरपी, तथा गैती आदि कृषि उपकरण निःशुल्क दिया गया।

वहीं पचौरिया, भुड़ाई और घोसी कुआं गांव के युवाओं को ग्राम प्रधानों के माध्यम से निःशुल्क खेलकूद सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट बृजपाल सिंह नेगी ने बताया कि एसएसबी द्वारा समय-समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर लगाकर सीमावर्ती क्षेत्र के गरीबों व जरूरतमंदों को विभिन्न कृषि उपकरण, मानव व पशु चिकित्सा उपचार निःशुल्क दवा वितरण, युवाओं को खेलकूद सामग्री क्रिकेट, बैट, बॉल, स्टंप,बैल्स,वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, स्किपिंग रोप, कैरम बोर्ड, लूडो, चेस आदि निःशुल्क प्रदान किया जाता है।

साथ ही उन को जागरूक और सचेत भी किया जाता है ताकि सीमावर्ती क्षेत्र के लोग आत्मनिर्भर बनें और तरक्की करें। इस दौरान एसएसबी के डॉक्टर एसएम सिंह, कमांडेंट पशु चिकित्सा अधिकारी/उप कमांडेंट डॉक्टर अतुल बांडेबूचे, बी-समवाय नारायण नगर प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह भंडारी, निरीक्षक सिंबलघाट हरिभजन, ग्राम प्रधान पचोरिया गीता धामी, ग्राम प्रधान भूड़ाई श्याम बाबू, ग्राम प्रधान घोसीकुंआ, प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला तराई सुबोध तिवारी सहित सभी लाभार्थी, एसएसबी के जवान व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *