बनबसा: एसपी ने साइबर क्राइम का किया खुलासा, साइबर ठग गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार, कई हाई प्रोफाइल सिस्टम बरामद।।

रिपोर्ट- गोरख नाथ

चम्पावत:  चम्पावत जनपद के बनबसा थाना पुलिस एसओजी और साइबर सेल की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी। संयुक्त टीम ने दिल्ली से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार, साथ ही साइबर ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले कई हाई प्रोफ़ाइल सिस्टम को भी किया बरामद ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

चम्पावत जिला मुख्यालय में पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने इस मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि किस तरह चम्पावत पुलिस की संयुक्त टीम ने साइबर ठगी के मास्टर माइंड फैज आलम पुत्र रहमतुल्ला को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वहीं उसके कब्जे से कई लेपटॉप, स्मार्ट फोन, कई डेबिट क्रेडिट कार्ड, अनेक मोबाईल सिम, नगदी सहित तमाम हाई प्रोफ़ाइल सिस्टम बरामद किया है। वहीं मामले का मास्टर माइंड फैज आलम कई ऑन लाइन सिस्टम और कॉल सेंटर के माध्यम से लम्बे समय से साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने का काम करता रहा है। पुलिस के अनुसार वह लगभग दो वर्षो से साइबर ठगी के इस कार्य को अंजाम दें रहा था। आरोपी बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगो के एटीएम कार्ड नम्बर, बैंक एकाउन्ट आदि की जानकारी लेकर पैसे की ठगी करता था तथा उस पैसे को कई एकाउन्टों मे घुमा कर पुलिस को गुमराह करने के लिये अलग अलग शहरों के एटीएम से निकालता था। एसपी देवेंद्र पिंचा ने कहा कि बैंक मैनेजर और अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले व्यक्ति की दिल्ली से गिरफ्तारी की गई है। बेसिकली यह व्यक्ति लोगों से फोन करके उनका डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेकर ऑनलाइन शॉपिंग करता था तथा ऑनलाइन से प्राप्त सामान को वह बेच देता था। उन्होंने कहा कि इस मामले में साइबर सेल ने काफी लंबी मेहनत और कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली से फैज आलम नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इससे और भी पूछताछ की जा रही है क्योंकि यह काफी समय से इस धंधे में लगा हुआ था। एसटीएफ को भी इसकी सूचना दे दी गई है ताकि और डिटेल की जानकारी मिल सके। साइबर ठगी के मामले में पकड़े गए अभियुक्त फैज आलम को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *