रिपोर्ट- गोरख नाथ
खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत खटीमा स्थित ईस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से फैक्ट्री प्रबंधक अजय मेहता द्वारा खटीमा शहर के अंदर मुख्य चौक से लेकर विभिन्न मार्गों और कार्यालयों तहसील, एसडीएम कोर्ट, पुलिस चौकी, कोतवाली तथा न्यायालय परिसर में मच्छरों और कीटों के प्रकोप से बचाव हेतु फागिंग का कार्य कराया गया।
आपको बता दें कि ईस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा समय-समय पर क्षेत्र में सामाजिक कार्यों मे विभिन्न प्रकार से सहयोग तथा बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया जाता है। वहीं कंपनी द्वारा पूर्व में भी कई बार शहर में फॉगिंग का कार्य कराया जा चुका है। इसी क्रम में आज भी खटीमा शहर मे फॉकिंग कराया गया।
ईस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड खटीमा के प्रबंधक अजय मेहता ने बताया कि सामाजिक कार्यों के तहत पूर्व में भी खटीमा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फागिंग का कार्य कराया था।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए मच्छरों से बचाव के लिए आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों, कार्यालयों, पुलिस चौकी, कोतवाली, तहसील, एसडीएम कोर्ट तथा न्यायालय परिसर मे फागिंग का कार्य कराया गया ताकि मच्छरों से बचाव हो सके। साथ ही मेहता ने बताया कि यह कार्य आगे भी लगाता जारी रहेगा।