रिपोर्ट – गोरख नाथ
चंपावत: चंपावत पुलिस प्रशासन ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत क्षेत्र से होने वाली चरस की तस्करी को रोकने के लिए चलाया विशेष अभियान। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देसानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत चंपावत संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा चंपावत के चौड़ाढेक, कोलीढेक व विशुंग जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्राम वासियों द्वारा अवैध रूप से उगाई गई लगभग 25 नाली जमीन पर से भांग की खेती को नष्ट कर दिया गया।
इस मामले में चंपावत के एसपी देवेंद्र पिंचा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में नशे के कारोबार के खिलाफ चंपावत पुलिस का अभियान जारी है, जिसके तहत पुलिस टीम के द्वारा अवैध भांग की खेती को नष्ट किया जा रहा हैं, साथ ही ग्राम वासियों को भांग की खेती के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए भांग की खेती नहीं करने हेतु सचेत भी किया जा रहा है।
वहीं पुलिस टीम के द्वारा ग्रामीणों को अवैध भांग की खेती को करने के संबंध में कानूनी प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है तथा उसके बावजूद भी जो व्यक्ति अवैध भांग की खेती करते हुए पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों से आए दिन अवैध रूप से चरस की तस्करी होती रहती है जिस पर चंपावत पुलिस प्रशासन के द्वारा रोक लगाने के लिए अभियान चलाकर भांग की खेती को नष्ट करना शुरू कर दिया गया है।