खटीमा: दूरस्थ गांव बग्गा 54 में पशु चिकित्सा प्रशिक्षण कैंप का आयोजन।।

रिपोर्ट- गोरख नाथ

खटीमा: खटीमा के दूरस्थ गांव बग्गा 54 में सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर राजकीय पशु चिकित्सालय खटीमा द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के अंतर्गत शनिवार को पशु पालक जागरूकता व बांझपन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया साथ ही आत्मा योजना के अंतर्गत कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित हुआ।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान ग्रामीण पशुपालकों को पशुपालन संबंधी विभिन्न जानकारी दी गई। वहीं प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित खटीमा के पशु चिकित्सा अधिकारी जेपी यादव ने पशुपालकों को पशुओं से संबंधित रोगों के उपचार, पशुधन बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, राज्य सरकार द्वारा संचालित गौ पालन, बकरी पालन, कुकुट पालन आदि संबंधी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

वहीं प्रशिक्षण शिविर में 57 पशुपालकों के 60 पशुओं को ₹10 के राजकीय प्रशिक्षण पंजीकरण शुल्क पर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया साथ ही शिविर में उपस्थित सभी लाभार्थियों/ पशुपालकों को जलपान भी कराया गया। इस दौरान सभी ग्रामीण पशुपालकों ने प्रशिक्षण शिविर में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया तथा प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी से लाभान्वित हुए।

प्रशिक्षण शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी फैय्याज अली अंसारी, वैक्सीनेटर कृष्ण कुमार ओझा, पशुधन सहायक मदनलाल, पैरावेट गोविंद सिंह राठौर, शीतल मलिक, आदित्य कापड़ी, धन सिंह दसौनी, मोहन सिंह चुफाल तथा बालेश्वर गौतम सहित सभी ग्रामीण पशुपालन/लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *