रिपोर्ट: गोरख नाथ
खटीमा: खबर जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा से है। खटीमा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
आपको बता दें कि खटीमा पुलिस द्वारा नशे पर रोकथाम व अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्रवाई की जाती रही है।
इसी क्रम में खटीमा बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान इस्लाम नगर निवासी साहिल हुसैन पुत्र अब्दुल मजीद के पास से 2.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया है, साथ ही आरोपी के पास से ₹2050 की नगदी भी बरामद की गई है।
वहीं गिरफ्तार आरोपी साहिल हुसैन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
वहीं इस मामले में एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में एसआई होशियार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा इस्लाम नगर निवासी साहिल हुसैन को 2.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।