मेधाबी बच्चों की कामयाबी पर माताओं को सम्मान

विकास दीक्षित की रिपोर्ट-:

आज पीलीभीत के बेन हर पब्लिक स्कूल में होनहार मेधाबी छात्र छात्राओं के साथ उनकी माताओ को भी सम्मानित किया गया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेन हर पब्लिक स्कूल प्रबंधक की तरफ से मेधावी छात्र छात्राओं को एक अलग अंदाज में उनकी माताओं के साथ नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
आर.के चतुर्वेदी सदस्य उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड प्रमोशन बोर्ड पूर्व आई जी पुलिस लखनऊ व कई नई गड़मान्य लोग उपस्थित रहे श्री आरके चतुर्वेदी द्वारा मेधाबी मेधावी छात्र छात्राओं के साथ उनकी माताओं को भी प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में 2018-19 हाई स्कूल बैच के कुल 86 होनहारों को नगद पुरस्कार दिया गया जिनमे 36 बच्चो को 5100, व 50 बच्चों को 2100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया स्कूल प्रबंधन की तरफ से मेधाबी छात्र छात्राओं को कुल 286600 रुपये नगद पुरस्कार स्वरुप दिए गए मुख्य अतिथि के तौर पर पीलीभीत पहुंचे आरके चतुर्वेदी ने स्कूल प्रबंधक का इस तरह के कायक्रम के आयोजन पर आभार व्यक्त कर कहा पहली बार किसी स्कूल में मेधावी बच्चों के साथ उनकी माताओं का सम्मान होते हुए देखा जो अपने आप में एक अनोखी पहल है स्कूल प्रबंधक परविंदर सिंह सहमी का कहना है बच्चों को होनहार व मेधावी बनाने में माताओं का अहम रोल है इसलिए इस बार मेधावी छात्र छात्राओं के साथ उनकी माताओं को भी सम्मानित किया गया।आने वाले समय में भी मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *