रिपोर्ट – गोरख नाथ
टनकपुर: 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट बृजपाल सिंह नेगी के दिशा निर्देश पर बुधवार को एसएसबी जी-समवाय टनकपुर के मुख्यालय बूम में सशस्त्र सीमा बल जी-समवाय तथा नेपाल प्रहरी एपीएफ के जवानों के बीच वॉलीबॉल मैत्री मैच खेल का आयोजन किया गया।
जहां जी- समवाय के प्रभारी निरीक्षक सामान्य मुस्तकीम अहमद तथा नेपाल प्रहरी एपीएफ के एसआई प्रेम खत्री द्वारा सभी खिलाड़ियों का परिचय लेने के साथ ही मैत्री मैच का उद्घाटन किया गया।
दोनों देशों के बीच खेला जाने वाला वॉलीबॉल मैत्री मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों देशों के खिलाड़ी जवानों ने काफी जोश और उत्साह के साथ मैत्री मैच में प्रतिभाग किया। वहीं एसएसबी जी-समवाय के खिलाड़ी जवानों द्वारा वॉलीबॉल मैच 2-0 से जीत लिया गया।
साथ ही जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों के साथ ही प्रतिभागी समस्त खिलाड़ी जवानों को जी-समवाय के प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया गया।
वहीं प्रभारी निरीक्षक मुस्तकीम अहमद द्वारा सभी खिलाड़ियों का आभार एवं सम्मान करते हुए खेल भावना को विकसित करने और इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया।
वहीं सभी कर्मचारियों तथा खिलाड़ियों के जलपान के साथ ही मैत्री मैच का समापन कर दिया गया।